छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सिवनी गांव की चारों दिशाओं में विराजी आदिशक्ति मां दुर्गा भवानी का दर्शन करने उमड़ पड़ी भक्तों की भीड़

जांजगीर चांपा। नवरात्रि में चांपा से लगा में पूरा गांव माता की भक्ति में सराबोर है। यहां गांव की हर दिशा में जगतजननी विराजमान है। वैसे भी सिवनी गांव शिव और शक्ति का बड़ा उपासक है।

आप जैसे ही चांपा रेलवे स्टेशन से कोरबा रोड में जाएंगे तो पहला गांव सिवनी पूर्व दिशा में प्रवेश करते ही श्रीबन्ध तालाब के पास विराजमान मां महामाया मंदिर में 16 घृत ज्योति कलश, 49 तेल ज्योति कलश व 03 श्रृंगार ज्योति कलश प्रज्वलित है। जब गांव के भीतर जाएंगे तो ह्र्दयस्थल में मां नवदुर्गा मंदिर स्थित है जहाँ 247 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित है। पुरानी बस्ती के मध्य पश्चिम दक्षिण के मध्य में गांव की कुल देवी समलेश्वरी विराजमान है। ग्राम के कुल देवी समलेश्वरी में 17 घृत ज्योति कलश व 85 तेल ज्योति कलश प्रज्वलन किया जा रहा है। अंतिम छोर उत्तर दक्षिण की सीमा पर देवरहा तालाब में मां मड़वारानी विराजित है। मंदिर परिसर में 06 घृत ज्योति कलश व 107 ज्योति कलश प्रज्वलित है। इसके अलावा उत्तर पूर्व दिशा में अनेक बूढ़ी माता भी विराजित है। इन सभी स्थानों पर प्रतिदिन मां के सेवक आराधना करते है। नवरात्रि में इस प्रकार मेन रोड सिवनी, बजरंग चौक, सारथी मोहल्ला, भाठा पारा, सेवादल चौंक, पुराना नवधा चौक, रानी पारा, ब्रह्मदेव चौक, बंगला चौक, ब्राम्हण मोहल्ला व तारपारा सहित 11 स्थानों पर मां दुर्गा पूजा भी अलग से की जा रही है। कुल मिलाकर सिवनी गांव इस समय माता की भक्ति में तल्लीन रहता है। भगवती पंडित व मां नवदुर्गा मंदिर सिवनी के प्रधान आचार्य अशोक तिवारी माता की सेवा में लीन है।