धूमधाम से मनाया जाएगा लोक आस्था का महापर्व छठ, तैयारियों को लेकर लछनपुर स्थित केराझरिया में हुई बैठक

जांजगीर-चांपा। सूर्य आराधना का पर्व छठ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व की तैयारियों को लेकर लछनपुर केराझरिया स्थित भोजपुरी समाज के भवन में समाज के लोगों की की एक बैठक हुई। बैठक में पूजा की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में भोजपुरी समाज के संस्थापक जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह एवं अध्यक्ष सुशील सिंह ने बताया कि लोक आस्था का महा पर्व छठ प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छठ महापर्व नहाए खाए 5 नवंबर से आरम्भ होगा। पर्व के दूसरे दिन 6 नवंबर को खरना तथा तीसरे दिन 7 नवंबर को संध्या अर्घ्य और 8 नवंबर को प्रातः भगवान भास्कर के उदय होने पर उन्हें श्रद्धा भाव से अर्घ्य देने के बाद समापन होगा। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। वहीं छठ घाट पर साफ-सफाई, रंग रोगन, आकर्षक लाइट व टैंट लगाने विचार विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि उत्तर भारतीय राज्य बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में विशेषकर इस त्योहार को मनाया जाता है। चार दिनों की छठ पूजा का त्योहार दीपावली के बाद शुरु होता है। छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक शुक्ल चतुर्थी से होती है और सप्तमी को अरुण वेला में इस व्रत का समापन होता है। बैठक में भोजपुरी समाज जिला इकाई के संस्थापक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, अध्यक्ष सुशील सिंह, एसपी सिंह, जयशंकर तिवारी, हंसराज सिंह, विनोद सिंह, रविंद्र सिंह, रंजय सिंह, बिक्कू सिंह, हरेंद्र सिंह, सिद्धांत सिंह, सभा शंकर पांडे, घनश्याम पांडेय, दूधनाथ सिंह, सुधीश तिवारी, कैलाश पांडे, बीके दास, एसके सिंह, बीपी सिंह, रामकृत राजभर, शिव शंकर झा, सुमित सिंह, अरुण सिंह, ओम सिंह, निशांत सिंह, पवन सिंह, बजरंग ओझा, सियाराम सिंह, योगेंद्र इत्यादि समाज के प्रमुख लोग बैठक में उपस्थित रहे।