लक्ष्य बनाकर चलने से मंजिल मिली ही जाती हैः एडीएम एसपी वैद्य, आत्मानंद स्कूल में वार्शिकोत्सव का रंगारंग आयोजन

चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चांपा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य थे। उन्होंने अपने उद्धोधन में बच्चों से कहा कि लक्ष्य बनाकर चलने से मंजिल की प्राप्ति हो ही जाती है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय चांपा में शानदार रंगारंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर एस.पी.वैद्य थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज, नगरपालिका सीएमओ भोला सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत थे। कार्यक्रम में अध्यक्षता शाला विकास समिति शासकीय बालक उ.मा.विद्यालय चांपा के अध्यक्ष महावीर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि अश्वनी भारद्वाज ने बच्चों से कहा कि सांस्कृतिक प्रतिभा के साथ पढ़ाई लिखाई में भी अपनी विशेषता दिखाएं, जिससे हमारे जांजगीर चांपा जिले का नाम पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे रोशन हो सके और कलेक्टर जांजगीर चांपा के मार्गदर्शन में चल रहे उत्कृष्ट जांजगीर चांपा अभियान कार्यक्रम सफल हो सके। विशिष्ट अतिथि जय थवाईत ने अपने उद्धोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ हमेशा हर विधा में भाग लेना चाहिए। उनका आज का यह कार्यक्रम बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक रहा है। कार्यक्रम अध्यक्ष महावीर सोनी ने बच्चों के पालकों से कहा कि की पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सांस्कृतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाना जरूरी है। इसीलिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हर विद्यालय में किया जाना आवश्यक है। संस्था के प्राचार्य निखिल मसीह ने अतिथियों के स्वागत भाषण के साथ-साथ वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया और कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपनी गुणवत्ता और विशेषता को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा। शानदार वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के समापन के उपरान्त आभार प्रदर्शन उपप्राचार्य भास्कर शर्मा ने किया। कार्यक्रम आयोजित करने मे शाला परिवार के सभी लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया।
