चांपा में बनेगा मल्टीलेवल पार्किंग सेंटर, सुधरेगी यातायात व्यवस्था और शहर के व्यापार को मिलेगी गति, राजेश अग्रवाल ने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से किया दावा

चांपा। नगर पालिका चुनाव 11 फरवरी को होना है। सभी प्रत्याशी अपने अपने ढंग से चांपा नगर के विकास के लिए जनता के बीच पहुंच कर अपनी बाते रख रहे है। कांग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजेश अग्रवाल भी लगातार चांपा की जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे है और उसका समाधान निकालने का वायदा कर रहे है।
इसी कड़ी में सदर बाजार चांपा जो कि नगर का सबसे पुराना मार्केट है। जहां बाहर से लोग सोना, चांदी, कपड़े, बर्तन सहित सभी प्रकार की वस्तु की खरीदी करने आते है, लेकिन यहां पार्किंग की गंभीर समस्या है। हालांकि पूरे शहर में पार्किंग की समस्या है। इधर, पार्किंग की समस्या के कारण विगत कई वर्षों से सदर बाजार एवं हटरी मार्केट की रौनक में भारी कमी आई है, जिसके कारण स्थानीय दुकानदारों की बिक्री दिन प्रति दिन कम होती जा रही है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए राजेश अग्रवाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यहां बड़े शहरों की तर्ज पर मल्टीलेवल पार्किंग बनवाने का दावा किया है। उनका कहना है जैसे ही नगर की जनता उनका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव करती है तो प्रथम चरण में सुभाष चौक के पास पुराना नगर पालिका भवन जर्जर स्थिति में स्थित है। उसे तोड़ कर नवीन मल्टीलेवल पार्किंग बनाया जाएगा। इसके अलावा शहर के चयनित जगहों में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू हो।