छत्तीसगढ़शिक्षा – रोज़गारसक्ती
सेजेस हसौद में लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन प्रक्रिया कल

सक्ती। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हसौद में सत्र 2025 – 26 के प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया आज 10 मई 2025 को प्रातः 10 बजे संपादित होगी। तत्पश्चात प्राथमिकता क्रम में वेटिंग लिस्ट से प्रवेश दिया जाएगा।
इस प्रक्रिया में विभिन्न कक्षाओं का लाटरी के माध्यम से सीट आबंटन किया जाना है लाटरी प्रक्रिया से चयनित विद्यार्थियों की भर्ती 11 मई से 15 मई तक होगी।इस लाटरी प्रक्रिया में जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि के नेतृत्व में, तथा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 जिला सक्ती, जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 23 जनपद पंचायत जैजैपुर, सरपंच ग्राम पंचायत हसौद,अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति सेजेस हसौद तथा पालकों तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।