आत्मानंन्द स्कूल हसौद में लॉटरी के जरिए पूरी हुई प्रवेश प्रक्रिया

सक्ती। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय हसौद में दिनांक 10 मई 2025 को नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुई।
इस प्रक्रिया में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय सिदार, सुश्री सुशीला सिन्हा जिला पंचायत सदस्य, विजय केशी बीडीसी हसौद, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिवम जायसवाल, श्रीमति अनसुईया कैलाश बंजारे सरपंच ग्राम पंचायत हसौद हसौद, शत्रुघन लाल यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष हसौद, रोहित कुमार सोनवानी पूर्व प्रधान पाठक एवं सदस्य एस एम डी सी, देव प्रसाद कश्यप वरिष्ठ नागरिक की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही बड़ी संख्या में अभिभावकगण, छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। लाटरी प्रक्रिया का शुभारंभ माता सरस्वती के पूजन से हुआ तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत प्राचार्य गिरधारी नारायण साहू एवं शिक्षकों ने किया। अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए चयनित विद्यार्थियों को शुभकामना दी।कार्यक्रम पूर्ण रूप से पारदर्शिता एवं शासन की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।लॉटरी उपरांत चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के सूचना पटल में चस्पा कर दी गई है, अभिभावक गण सूची का अवलोकन करके ,प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज कार्यालय समय पर विद्यालय के प्रवेश प्रभारी के पास जमा करा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया के प्रभारी श्रीमती प्रेमलता बर्मन रहे एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन मिलाप सिंह मल्होत्रा ,व्याख्याता, द्वारा किया गया।
