अन्य खबरेंखेलकूददेश- विदेश

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते स्थगित IPL को मिली नई तारीखें, अब 17 मई से फिर शुरू होगा रोमांच, जानें फाइनल कब होगा

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण IPL 2025 को 9 मई को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिससे फैंस काफी मायूस थे। लेकिन अब बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी कर इस इंतजार को खत्म कर दिया है।

IPL 2025 का रोमांच अब 17 मई से दोबारा शुरू होगा। हालांकि इस स्थगन का असर फाइनल पर भी पड़ा है। पहले जहां टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था, अब यह मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।

दोबारा होगा पंजाब और दिल्ली का आमना-सामना

8 मई को धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला पठानकोट में हुए हवाई हमले के चलते बीच में ही रोक दिया गया था। उस समय पंजाब की टीम 10.1 ओवर में 1 विकेट पर 122 रन बना चुकी थी। अब इस मुकाबले को दोबारा 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा।

बचे हुए 17 मैच होंगे 6 वेन्यू पर

बीसीसीआई के नए शेड्यूल के मुताबिक, बाकी बचे 17 मुकाबले देशभर के 6 अलग-अलग स्टेडियमों में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, नॉकआउट मैच 29 मई से शुरू होंगे, और फाइनल 3 जून को खेला जाएगा।

इस नए कार्यक्रम के साथ IPL 2025 का रोमांच फिर से परवान चढ़ेगा और फैंस को एक बार फिर मैदान पर जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे।