Uncategorizedछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गार

आत्मानंन्द स्कूल चांपा में पारदर्शिता के साथ लॉटरी के जरिए पूरी कराई गई प्रवेश की प्रक्रिया

जांजगीर चांपा। आत्मानंन्द स्कूल चांपा में कक्षा 1,2,4 एवं 12वी में बच्चों के लिए निर्धारित एवं रिक्त स्थानों के लिए लॉटरी के माध्यम से उनका चयन कर सूची जारी किया गया ।

चयन प्रक्रिया की कार्यवाही में मुख्य रूप से प्रदीप नामदेव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, महावीर प्रसाद सोनी अध्यक्ष शाला विकास समिति सेजेस, संतोष थवाईत अध्यक्ष भाजपा नगर मंडल चाम्पा सहित पार्षद गण टीकम कंसारी , श्रीमती अंजली देवांगन एवं महेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।

सर्वप्रथम कक्षा पहली के लिए लॉटरी द्वारा शासन के निर्देशानुसार नियमो का पालन करते हुए चयन प्रक्रिया का निष्पादन किया गया इसी क्रम मे आगे कक्षा 2,4 एवं 12वीं के लिए चयन प्रक्रिया का परिपालन किया गया। चयन के दौरान पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता का ध्यान रखा गया।

चयन प्रक्रिया के उपरांत उपस्थित समिति के सदस्यों सहित संस्था प्रमुख ने चयनित बालकों के अभिभावकों को शुभकामना देते हुए कहा कि वे अपने बच्चो को अनुशासित रखते हुए शाला प्रारम्भ तिथि से शाला भेजना सुनिश्चित करेगें साथ ही चयन के बाद संस्था में जमा करने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों / अभिलेखों को कार्यालय में समय सीमा में जमा करायेगें। समय सीमा में दस्तावेज जमा नही करने पर चयनित बच्चे का प्रवेश स्वतः निरस्त हो जायेगा एवं उसके स्थान पर प्रतिक्षा सूची में आने वाले बच्चे का चयन कर लिया जायेगा।