छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
बलौदा कृषि विभाग में विधायक ब्यास कश्यप के प्रतिनिधि नियुक्त, शुभम सिंह राजपूत संभालेंगे जिम्मेदारी

जांजगीर चांपा। विधायक ब्यास कश्यप ने विकासखंड बलौदा अंतर्गत कृषि कार्यों के सुचारु संचालन के लिए शुभम सिंह राजपूत को अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक की अनुपस्थिति में शुभम सिंह विभिन्न बैठकों एवं आयोजनों में उनकी ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस संबंध मे कृषि विभाग प्रमुखों को सूचनार्थ अवगत कराया गया है ताकि प्रशासनिक समन्वय एवं कार्यक्रमों का संचालन निर्विघ्न रूप से किया जा सके।