छत्तीसगढ़सक्ती

डभरा ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: टीकाकरण के बाद मासूम बच्ची की तबीयत बिगड़ी, 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती

सक्ती। जिले के डभरा ब्लॉक अंतर्गत बाधापाली आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही सामने आई है। टीका लगने के बाद एक 5 वर्षीय बच्ची की तबीयत बिगड़ गई, जिसे आनन-फानन में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बच्ची बीते 15 दिनों से इलाजरत है और उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि टीका लगाने के बाद बच्ची को बुखार और उल्टी जैसी परेशानियाँ होने लगीं। प्राथमिक उपचार के बावजूद बच्ची की हालत नहीं सुधरी, जिसके बाद उसे रायगढ़ रेफर किया गया। परिजनों ने संबंधित डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

कलेक्टर से की शिकायत, जांच टीम गठित

मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना के बाद से ग्रामीणों में भी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से बच्चों की जान खतरे में पड़ रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी स्वास्थ्यकर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए।