नए पुलिस कप्तान विजय कुमार पाण्डेय ने संभाला जांजगीर-चांपा का कमान, बेहतर कानून व्यवस्था के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डे (IPS) ने शुक्रवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की प्राथमिकता
पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री पाण्डे ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण, जनता से संवाद, और पुलिसिंग में पारदर्शिता उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी।
पत्रकारवार्ता में साझा किया बस्तर का अनुभव
पदभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री पाण्डे ने जिले के पत्रकारों से परिचय प्राप्त किया और बस्तर क्षेत्र में नक्सल ऑपरेशन के अपने अनुभव साझा किए, जहां वे पूर्व में तैनात रह चुके हैं।
अनुभवी अधिकारी के रूप में श्री पाण्डेय का परिचय
श्री विजय कुमार पाण्डेय वर्ष 2000 बैच के डायरेक्ट डीएसपी हैं। कार्यकाल के दौरान वे STF बघेरा, SDOP बेमेतरा, SDOP किरंदुल, CSP राजनांदगांव, तथा ASP बिलासपुर, कोरबा, जगदलपुर और दुर्ग SP रेडियो शाखा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, DSP अजाक जितेंद्र खूंटे, DSP श्रीमती कविता ठाकुर, SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार, SDOP जांजगीर प्रदीप कुमार सोरी, DSP मुख्यालय विजय पैकरा, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी, स्टेनो राजेंद्र श्रीवास्तव, ASI अश्वनी राठौर समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।