3 मौत से भड़का लोगों का आक्रोश, थाने में प्रदर्शन के बाद मिशन चौक पर कर दिया चक्काजाम

मालखरौदा। सक्ती जिले के मालखरौदा रोड पर स्थित मिशन चौक, पिहरीद में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हार्वेस्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवकों के शव तेज धार कटर से कटकर कई टुकड़ों में बंट गए।
जानकारी के मुताबिक, हार्वेस्टर चालक रिहायशी इलाके से फसल काटने वाला कटर लगाए हुए गुजर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक उसकी चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हार्वेस्टर चालक की लापरवाही से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
मृतकों में ग्राम सतगढ़ निवासी नागेश्वर (पिता- दाऊलाल) और शेर सिंह (पिता- परदेशी) की पहचान हुई है, जबकि तीसरे युवक की पहचान शव की स्थिति गंभीर होने के कारण अभी नहीं हो पाई है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने थाने के सामने प्रदर्शन किया और फिर मिशन चौक पर चक्काजाम कर धरना देने बैठ गए। चक्काजाम के कारण छपोरा, जैजैपुर और सक्ती मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित रहा। मृतकों के परिजन हार्वेस्टर मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और जांच के बाद ही दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा है।