छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा का कमान संभालते ही नए एसपी विजय पाण्डेय ने बैठक लेकर दी सख्त हिदायतें, रात 1 बजे किया थाना चांपा का आकस्मिक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से नए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने शनिवार रात जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। यह बैठक रात 9 बजे आयोजित की गई, जिसमें आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और पुलिसिंग में सुधार के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने रात्रि 1 बजे थाना चांपा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजल चोरी से संबंधित मामलों में कठोर वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश:

चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी और मारपीट जैसे मामलों में संलिप्त आरोपियों के नाम निगरानी और गुंडा फाइल में दर्ज किए जाएं।

दुर्घटनाओं की सूचना मिलने पर पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम हो और तत्काल विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

अवैध शराब, गांजा और सट्टा-जुए की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।

सड़क दुर्घटनाओं में BNS की धाराओं के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जाए।

थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

गंभीर अपराधों और महिला संबंधित मामलों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।

लंबित अपराध, चालान, शिकायतों और मर्ग का त्वरित निराकरण कर रिपोर्ट तैयार की जाए।

थाना प्रभारियों को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और वारंट तामीली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

पूर्व में जेल जा चुके आरोपियों पर सतत निगरानी रखी जाए और समय-समय पर पूछताछ की जाए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार, डीएसपी जितेंद्र खूंटे, डीएसपी कविता ठाकुर, एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार, डीएसपी मुख्यालय विजय पैकरा, एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी, रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी सहित जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट संदेश दिया कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।