Uncategorized

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में किया सामाजिक दबाव का जिक्र

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद मानसिक तनाव से जूझ रहे डॉक्टर बीके राठौर ने खुदकुशी कर ली। भिलाई के छावनी क्षेत्र स्थित रिश्तेदार के घर में उनका शव कमरे में मिला।

रात को खाना खाकर सोए, सुबह नहीं उठे

डॉक्टर राठौर चारामा (जिला कांकेर) में पदस्थ थे और कुछ दिनों से तनाव में चल रहे थे। जानकारी के अनुसार, रात में वे भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

कमरे से मिला सुसाइड नोट

मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा, तो डॉक्टर मृत अवस्था में मिले। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने हाल ही में वायरल हुए एक आपत्तिजनक वीडियो का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में कुछ व्यक्तियों के नाम भी दर्ज हैं, जिनके कारण उन पर सामाजिक दबाव बढ़ा। उन्होंने लिखा कि बदनामी और मानसिक तनाव के कारण वे यह कदम उठा रहे हैं।

एसएसपी ने दी जानकारी

दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि डॉक्टर बीके राठौर कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र में पदस्थ थे। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिससे वे अत्यधिक मानसिक रूप से परेशान हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।