परेश रावल ने बीच में छोड़ी हेरा फेरी 3 की शूटिंग, अक्षय कुमार ने भेजा 25 करोड़ का लीगल नोटिस

हेरा फेरी—एक ऐसा नाम जिसे सुनते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। खासकर बाबू भइया यानी परेश रावल की अदाकारी इस फिल्म को एक अलग ही मुकाम पर ले गई। लेकिन अब जो खबर सामने आई है, उसने फैंस को चौंका दिया है।
दरअसल, पिछले 19 सालों से हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस को तब झटका लगा, जब खबर आई कि परेश रावल अब इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा नहीं रहेंगे। इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब मेकर्स ने उनके खिलाफ 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज कर दिया।
क्यों भेजा गया परेश रावल को लीगल नोटिस?
हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि केप ऑफ गुड फिल्म्स, जो कि इस फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी है और अक्षय कुमार जिसके मालिक हैं, ने परेश रावल पर अनप्रोफेशनल बिहेवियर का आरोप लगाते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।
बताया गया कि जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी थी, तभी परेश रावल ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया। इससे फिल्म को न सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि पूरी टीम की मेहनत पर भी पानी फिर गया। खास बात यह है कि परेश रावल ने फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, उन्हें साइनिंग अमाउंट भी मिल चुका था, और उनकी सारी डिमांड्स भी मान ली गई थीं।
क्या थी असल वजह?
पहले कहा गया कि परेश रावल और मेकर्स के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण यह दूरी आई। मगर परेश रावल ने एक हालिया पोस्ट में इस बात को साफ नकारते हुए कहा कि उनके और मेकर्स के बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं था। उन्होंने फिल्म छोड़ने के पीछे दूसरी वजहों का जिक्र किया, लेकिन साफ तौर पर कुछ भी नहीं बताया।
मेकर्स का पक्ष
मेकर्स के अनुसार, फिल्म की तैयारी में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके थे। यहां तक कि हेरा फेरी फ्रेंचाइज़ी से जुड़े सभी कर्ज भी चुका दिए गए थे ताकि फिल्म को 20 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर लाया जा सके। परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने से शूटिंग रोक दी गई, जिससे भारी नुकसान हुआ।
तीन गुना ज्यादा फीस भी मिली थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल को उनकी मार्केट वैल्यू से तीन गुना ज्यादा फीस दी गई थी। ऐसे में उनका अचानक हट जाना मेकर्स को चुभ गया। अब उनसे हुए नुकसान की भरपाई की मांग की जा रही है।