अनोखा कारनामा: डभरा के BEO शैक्षिक कार्य छोड़ मरीजों का कर रहे इलाज, बिना रजिस्ट्रेशन चला रहे क्लीनिक

उमेश साहू@सक्ती। शिक्षा विभाग में कार्यरत एक अधिकारी का ऐसा चेहरा सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में सवाल खड़े कर दिए हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) श्याम लाल वारे का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने निजी आवास पर मरीजों का इलाज करते हुए नजर आ रहे हैं।
शिक्षा का कार्य छोड़ चिकित्सा में व्यस्त BEO
जानकारी के मुताबिक, श्याम लाल वारे वर्तमान में डभरा शिक्षा विभाग में BEO के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन उनका ध्यान शिक्षा व्यवस्था सुधारने की बजाय निजी क्लीनिक संचालन में अधिक लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि वह बिना किसी वैध पंजीकरण के अपने घर में क्लीनिक चला रहे हैं, जहां मरीजों का इलाज किया जाता है।
ग्रामीणों की जान से खिलवाड़ का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि श्याम लाल वारे द्वारा किया जा रहा यह कार्य न केवल अवैध है, बल्कि ग्रामीणों की जान से भी सीधा खिलवाड़ है। उन्हें न तो मेडिकल की कोई डिग्री प्राप्त है और न ही क्लीनिक चलाने की कोई कानूनी अनुमति।
शिक्षा विभाग की छवि पर दाग
एक ओर जहां प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर एक शिक्षा अधिकारी का इस प्रकार से चिकित्सा पेशे में अनधिकृत रूप से शामिल होना विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है। इस पूरे मामले में शासन-प्रशासन की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
जांच की मांग तेज
विडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि ऐसे अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो आम लोगों की जान और शिक्षा व्यवस्था दोनों खतरे में पड़ सकती हैं।