छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सोशल मीडिया प्रभारी बने युवा समाज सेवी दीपक तिवारी

जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी शिक्षा, सुरक्षा , समानता व कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम पर समाज को जागरूकता के लिए पुस्तक लिखने वाले युवा दीपक तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देश पर नरियरा भाजपा मंडल का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

ग्राम तिलई निवासी युवा समाज सेवी दीपक तिवारी ने लॉकडाउन के समय बेटी सुरक्षा, शिक्षा, सम्मान व कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम पर आधारित पुस्तक लिखा था। जिसका विमोचन विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने किया था।निरंतर निश्वार्थ जनहित व जीवहित के कार्यों के लिए दीपक तिवारी की प्रशंसा भी किया था। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ के वृत मंत्री ओपी चौधरी के हाथों से यूथ ऑइकन सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। लंबे समय से प्रदेशस्तर पर सामाजिक जागरूकता अभियान चलाने वाले दीपक नेत्रदान कर चुके हैं । दीपक 15 वर्षों से स्वयं के खर्च पर लोकहित के लिए सामाजिक जागरूकता अभियान चला रहे हैं।