क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा में मोबाइल शॉप में लाखों की चोरी: सीसीटीवी में कैद हुए 5 चोर, पुलिस की गश्त की खुली पोल

जांजगीर-चांपा। चांपा शहर के प्रमुख व व्‍यस्‍त इलाके सुभाष चौक स्थित गणेश मोबाइल दुकान में देर रात एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए। घटना के बाद से पूरे व्यापारिक समुदाय में हड़कंप मच गया है। इस वारदात ने पुलिस गश्ती की पोल खोलकर रख दी है।

जानकारी के अनुसार, जांजगीर से चांपा की ओर आने वाले रपटा मार्ग से दो बाइक पर सवार होकर पांच चोर आए और सुभाष चौक स्थित मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर अंदर घुसे। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोरों की गतिविधियां साफ देखी जा सकती हैं।

चोरी की यह घटना रात के लगभग 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। चोर केवल कुछ ही मिनटों में दुकान से महंगे मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान समेट कर फरार हो गए। घटनास्थल की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है, और पुलिस जांच में जुटी है।

हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इस घटना ने नगर की पुलिस गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात के समय पुलिस गश्त की निष्क्रियता को लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है।

स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने प्रशासन से चांपा में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।