क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
नदी किनारे जुआ खेलते 8 आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम बुटराभंवर नदी किनारे जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मौके से कुल ₹31,170 नगद, ताश की पत्तियां और 4 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस रेड कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरभ लाल, शिव पटेल, सूरज यादव (21), अंकित टंडन (21), करण सिंह लहरी (24), रमेश आजाद (45), प्रमोद साहू (32) और दिव्यकांत साहू (29) के रूप में हुई है। सभी आरोपी बिलासपुर और अकलतरा क्षेत्र के निवासी हैं।
पुलिस ने सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है।