छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
बाल केंद्रित शिक्षा अधिगम में बहुत सहायक, विद्यार्थी मन लगाकर अध्ययन करें: रामनारायण प्रधान
पेन, पेंसिल एवं पाठ्य सामग्री प्रदान कर मनाया गया प्रवेश उत्सव
जांजगीर चांपा। सूर्यांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सिवनी में 16 जुलाई को आयोजित प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि रामनारायण प्रधान अध्यक्ष जन भागीदारी समिति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा का अपना अलग महत्व है। प्रवेश उत्सव के द्वारा हम नौनिहाल छात्रों के मन में शिक्षा के प्रति रुचिकर जगा कर विद्यालय आने के लिए तैयार करते हैं। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारायण प्रधान के साथ विशिष्ट अतिथि राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक देवकुमार सूर्यवंशी, सूर्यांश इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के संरक्षक ताराचंद रत्नाकर, शुक्ला प्रसाद सूर्यवंशी, हरदेव टंडन एवं मोहरसाय खरसन मंचासीन थे।
प्रवेश उत्सव में विद्यालय के शिक्षक जनभागीदारी समिति के सदस्य एवं विद्यार्थियों के साथ बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे। प्रवेश उत्सव में सभी बच्चों का गुलाल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया और सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कापी, पेन, स्केल, कलर पेंसिल और चाकलेट वितरित कर नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी गई और और उपस्थिति सदस्यों के द्वारा पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए विभिन्न प्रकार के फलदार, फूलदार एवं छायादार वृक्षों का पौध रोपण किया गया।यह जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि प्रवेश उत्सव में पालकों का अभिनंदन करते हुए नियमित शाला भेजने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक कमलेश पैगवार, आकाश शर्मा, नसीम बानो एवं प्रिया भवानी के साथ तीज राम लाठिया, श्याम कार्तिक सूर्यवंशी, बूंदराम सूर्यवंशी, गुलशन खरसन, अशोक प्रधान, रमेश सूर्यवंशी, उषा बनवा, रंजीता यादव, सरदेश लदेर सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।