खरसियाछत्तीसगढ़

लायंस क्लब खरसिया सिटी ने अनुसूचित जनजाति छात्रावास में मनाया क्लब के सचिव लायन  का जन्मदिन

खरसिया। विश्व की सबसे बड़ी सामाजिक संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्था लायंस क्लब खरसिया सिटी ने आज खरसिया नगर के हमालपारा स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास में क्लब के सचिव लायन डॉ. हितेश गवेल का जन्मदिन छात्रावास में रहने वाली बच्चियों के बीच जाकर मनाया। जहां लायंस क्लब के सदस्यों के साथ लायन लायन डॉ हितेश गवेल ने अपने जन्मदिन का केक काटकर, बच्चियों को केक खिलाकर अपने जन्मदिन की खुशिया साझा किए।

साथ ही बच्चियों को उपहार स्वरूप उनके जरूरत की चीज़े फल, बिस्किट, पेन, पेंसिल सहित, जरूरत की अन्य सामाग्रीयों का भी वितरण क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया।

लायंस क्लब खरसिया सिटी ने अनुसूचित जनजाति छात्रावास में मनाया क्लब के सचिव लायन  का जन्मदिन चौथा स्तंभ || Console Corptech
अपने बीच किसी को इस तरह से अपने जन्मदिन की खुशियां साझा करते हुए और उपहार प्राप्त करके सभी बच्चियों ने जहा अपनी खुशियां जाहिर किए वही डॉ हितेश गवेल जी को जन्मदिन के लिए विशेष शुभकामनाये और धन्यवाद ज्ञापित किए। लायंस क्लब के द्वारा इस  कार्य में लायन डॉ हितेश गवेल के साथ साथ लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन सुन्दरमल चंदवानी, कोषाध्यक्ष लायन दुर्गेश ठक्कर, वरिष्ट लायन रामनारायण सोनी, लायन अमित अग्रवाल, लायन सत्येंद्र गवेल, लायन शिव अग्रवाल, लायन अनिल अग्रवाल, लायन रमेश कबूलपूरियां सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रावास की अधिकछिका सुश्री तृप्ति गवेल का विशेष योगदान रहा जिसके लिए लायंस क्लब ने उनको धन्यवाद ज्ञापित किए।

लायंस क्लब खरसिया सिटी ने अनुसूचित जनजाति छात्रावास में मनाया क्लब के सचिव लायन  का जन्मदिन चौथा स्तंभ || Console Corptech