डोकरीदाई मंदिर में चोरी करते कैमरे में कैद हुई चोरों की गतिविधि, पुलिस चोरों की सरगर्मी से कर रही तलाश
जांजगीर चांपा। पैसे की लालच में कुछ लोग इतने अंधे हो गए हैं कि भगवान और उनके घर को भी नहीं बख़्श रहे है। कुछ इसी तरह के मामले का पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
यह सनसनीखेज वारदात बिर्रा थाना क्षेत्र के घिवरा गांव के डोकरी दाई मंदिर में बीती रात का है, जहां चोरों ने धावा बोला। मंदिर गेट में लगे ताले को तोड़ते हुए चोर अंदर घुसे और मंदिर से सोने-चांदी जेवरात सहित दानपेटी में रखे रुपयो की चोरी करते हुए भाग निकले, वही मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की सारी गतिविधियां कैद हो गई।
तस्वीर में चोर देवी प्रतिमा के शरीर से जेवर किस तरह निकाल रहा है। इधर मामले की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विजय अग्रवाल और एसडीओपी भी घटनास्थल पहुंचकर मुआयना किया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम मामले में बारीकी से जांच पड़ताल कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
एएसपी अनिल सोनी का कहना है चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी का हुलिया खंगाला जा रहा है।