छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने शिवरीनारायण में किया मेडिकल का शुभारंभ

जांजगीर-चांपा। गोसेवा आयोग के अध्यक्ष व महामंडलेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ ने आज नटराज चौक के पास शिवरीनारायण में फीता काटकर तथा भगवान शिवरीनारायण के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर मेडिकल का शुभारंभ किया। उन्होंने केसरवानी परिवार को भगवान शिवरीनारायण की फोटो प्रतिमा भेंट करके आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर शिवरीनारायण मठ के मुख्तियार सुखराम दास, जगदीश मंदिर के पुजारी त्यागी महाराज, पुनीराम केसरवानी, आशीष केसरवानी, वीरेंद्र केसरवानी, प्रांशु केसरवानी, प्रतीक शुक्ला, पुरेंद्र सोनी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, पंकज यादव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।