CRIME NEWS: खाने में नींद की दवा खिलाकर नाबालिग लड़की की लूट ली आबरू, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे
जांजगीर-चांपा। खाने में नींद की दवा मिलाकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिवरीनारायण पुलिस ने अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस के अनुसार पीडिता ने शिवरीनारायण थाना पहुंचकर दिलेश्वर उर्फ निर्मल महंत उम्र 26 वर्ष निवासी टुंडरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि खाने में नींद का दवाई देकर जबरदस्ती उससे दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 (च) भादवि 04, 06 पाकसो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया था। इधर, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। साइबर सेल के माध्यम से आरोपी को लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।