सक्ती। इस वक्त की बड़ी खबर सक्ती से है, जहां बीजेपी कार्यकर्ता अमृत साहू (बंटी) से देर रात 12 लाख का सोना चांदी जब्त किया गया। जैजैपुर तहसीलदार व FST टीम की कार्रवाई। देर रात गश्त के दौरान नंदेली भांठा में कार की तलाशी लेने पर पुलिस को मिला सामान। बिल प्रस्तुत नहीं करने पर की गई कार्रवाई। जेवरात को जैजैपुर थाना में किया गया सुपुर्द।