छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

भिलाई के छात्र पवन यादव का कुश्ती ग्रीकोरोमन ) खेल में ऑल इंडिया टूर्नामेंट में हुआ सलेक्शन

जांजगीर चांपा। बलौदा क्षेत्र के समीप ग्राम भिलाई का छात्र पवन यादव का कुश्ती ग्रीकोरोमन खेल में ऑल इंडिया टूर्नामेंट में सलेक्शन हुआ है। जिससे भिलाई गांव में खुशी की लहर है । पवन यादव लाल बहादुर शास्त्री में डीसीए के छात्र हैं । वहीं छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। चंडीगढ़ में आज 22 नवंबर से कुश्ती प्रारंभ होने वाला है । विद्यालय परिवार की ओर से कॉलेज की डीसीए के छात्र पवन यादव का कुश्ती में ऑल इंडिया टूर्नामेंट में सलेक्शन हुआ है। कॉलेज परिवार एवं उनके कोच निलेश यादव ने शुभकामनाएं दिए हैं ।