छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपासक्ती

चुनाव जीतने के बाद डॉ. महंत से क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने की सौजन्य मुलाकात, क्षेत्र के कांग्रेसियों ने दी जीत की बधाई

जांजगीर चांपा। विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद डॉ. चरणदास महंत से जिले के कांग्रेसजनों ने सौजन्य मुलाकात कर जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आपकों बता दें सक्ती विधानसभा क्षेत्र के करीब दर्जन भर गांव चांपा के आसपास में हैं। इस बार के चुनाव में चांपा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने डॉ. महंत को जीताने काफी प्रयास किया था। नतीजतन डॉ. महंत प्रचंड मतों से जीत हासिल की है। हालांकि कांग्रेस प्रदेश में हार जरूर गई, लेकिन अविभाजित जांजगीर चांपा की सभी छह सीटों की जनता ने कांग्रेस पर ही भरोसा जताया है। यही वजह है पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही भाजपा को यहां से मुंह की खानी पड़ी है। इधर, विपक्ष में बैठने वाली कांग्रेस डॉ. महंत को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा भी जोरों पर है। इस दौरान जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो इब्राहिम मेमन, भागवत साहू, टीकम यादव, ओम प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।