छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

ट्रैक्टर से हो रही आए दिन दुर्घटना, बलौदा थाना और यातायात पुलिस की हुई संयुक्त बैठक, लगवाए गए रेडियम

बलौदा। जांजगीर चांपा जिले के बलौदा में बिजली आफिस मैदान में आज थाना बलौदा व यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक हुई, जहां भारी संख्या में ट्रेक्टर वाहन मालिक संघ द्वारा चर्चा कि गई। जिस पर लगातार हो रही दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए ट्रेक्टर के ड्राइवर व मालिकों को यातायात नियम को कड़ाई से लागू करने के लिए समझाइश दी गई। ट्रेक्टर वाहन चालक व मालिक ने भी इस पर लागू नियम का पालन करना स्वीकार किया है। सभी वाहन मालिकों द्वारा अपने ट्रेक्टरों में यातायात नियमों का पालन करते हुए दुर्घटना से बचाव रखते हुए स्टीकर लगाया गया। इस दौरान लगभग 70-80 टेक्टरों में स्टीकर लगाया गया।