खरसियाछत्तीसगढ़

खरसिया पुलिस की सूझबूझ से चोरी के आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, दो युवक और दो नाबालिग चढ़े पुलिस के हत्थे

खरसिया। पुलिस द्वारा हमालपारा लकड़ी टाल में हुई चोरी ईनवर्टर ,बैटरी, नकदी और जवाहर कॉलोनी से की गई ईको कार की चोरी के मामले मे दो युवक और दो अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सूत्रों के मुताबिक पहला प्रार्थी राजेश शर्मा पिता स्व० लखपतराय शर्मा उम्र 58 वर्ष साकिन हमालपारा खरसिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 18.02.24 की दरमियानी रात अज्ञात चोर प्रार्थी के लकडी टाल आफिस का ताला तोडकर आफिस से बेटरी, इंनवर्टर, कैमरा तथा नगदी रकम 5000 रू को चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप० क0 109/23 धारा 457, 380 भादवि० का अपराध अज्ञात आरोपी के खिलाफ कायम कर विवेचना किया गया है। उक्त अपराध के संबंध मे सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को अवगत कराया गया। प्रार्थी गवाहो का कथन लिया गया। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मुखबीर सूचना पर आरोपियो को पकडा गया। आरोपी लक्की भट्ट पिता स्व० राकेश भट्ट उम्र 19 वर्ष साकिन नया मोहल्ला वार्ड क. 01 हमालपारा चौकी खरसिया से एक्साईड बैटरी कीमती 12000 रू एवं आरोपी ओम केंवट पता मनीराम केंवट उम्र 19 वर्ष साकिन पनखतियापार पुरानीबस्ती खरसिया से सुकम कंपनी का इनवर्टर कीमती 6000रू का जप्त किया गया है। दूसरा प्रार्थी अभिषेक टोपनो पिता वीरेन्द्र टोपनो उम्र 41 वर्ष साकिन जवाहर कालोनी खरसिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटनादिनांक 12.03.24 की दरमियानी रात अज्ञात चोर प्रार्थी का मारूती इको वाहन क. सीजी-10-एफए-2683 को घर सामने से चोरी कर ले गया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अप. क. 173/24 धारा 379 भादवि० का अपराध अज्ञात आरोपी के खिलाफ कायम कर विवेचना किया गया है। उक्त अपराध के संबंध में सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को अवगत कराया गया। मुखबीर सूचना पर आरोपियो को पकडा गया। आरोपी लक्की भट्ट, ओम केंवट व दो अपचारी बालको से मिलकर घटना कारित करना बताये है जिस पर आरोपी लक्की भट्ट से बैटरी कीमती 7000 रू एवं आरोपी ओम केंवट से स्टेपनी कीमती 8000 रू का जप्त किया गया है। एक अपचारी बालक से ईको वाहन क० सीजी-10-एफए-2683 कीमती 70,000रू, दुसरे अपचारी बालक से वाहन का चाबी को जप्त किया गया है। प्रकरण मे आरोपी लक्की भट्ट एवं ओम केंवट को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय जेएमएफसी खरसिया मे रिमाण्ड पर पेश किया गया है। इस कार्यवाही दिव्यॉग पटेल पुलिस अधीक्षक रायगढ के निर्देशन एवं आकाश मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ, प्रभात पटेल एसडीओपी महोदय खरसिया, प्रशि. आईपीएस आकाश श्रीमाल थाना प्रभारी खरसिया के  मार्गदर्शन मे उपनिरी. संजय कुमार नाग चौकी प्रभारी खरसिया के नेतृत्व मे सहायक उपनिरी. मनोज कुमार पटेल, प्र. आर. 503 अशोक देवांगन, प्रधान आरक्षक 352 शंकर सिंह क्षत्री, आरक्षक. 101 कीर्ती सिदार, आरक्षक 902 साविल चंद्रा,आरक्षक 661 मुकेश यादव, आर. 93 सोहन यादव, आर. 803 डमरूधर के द्वारा आरोपियो को पकडने एवं माल बरामद करने मे विशेष भूमिका रही है।