खरसियाछत्तीसगढ़

उमेश पटेल के प्रयास से उजाड़े गए दुकानदारों को टाउनहॉल में मिलेगी अस्थाई व्यवस्था

खरसिया। नगर में विगत दो दिवस पूर्व सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया गया था जिसमें प्रभावित दुकानदारों द्वारा स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल से मिलकर अपनी रोजी-रोटी और रोजगार विहीन होने का हवाला देते हुए मदद की गुहार लगाई थी।

आने वाले नवरात्रि त्यौहार एवं वैवाहिक सीजन को देखते हुए इन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों में सामान का स्टॉक कर लिया था अचानक व्यवसाय उजड़ जाने से उनके परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई थी इन सभी दुकानदारों की आप बीती सुनने के बाद विधायक उमेश पटेल ने इनके व्यवस्थापन हेतु सार्थक प्रयास करने का आश्वासन दिया था जिसे लेकर आज उनका खरसिया आगमन हुआ एवं नगर पालिका सीएमओ से मुलाकात कर उजाड़े गए दुकानदारों के लिए व्यवस्था करने के लिए स्थान निर्धारित करने के लिए कहा एवं रायगढ़ कलेक्टर से भी मोबाइल पर बात की एवं सीएमओ नगर पालिका की भी बात करवाई उमेश पटेल द्वारा दूसरी जगह इन्हें अपनी दुकान लगाने के लिए जगह दिलाने की बात कही एवं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 1 से 2 माह तक टाउन हॉल में अस्थाई रूप से दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की जिस पर कलेक्टर रायगढ़ द्वारा सीएमओ नगर पालिका खरसिया को जगह देखकर इन्हें व्यवस्थापित करने एवं उससे पूर्व एक से दो माह के लिए टाउन हॉल में जगह देने के लिए कहा गया है उजड़े गए दुकानदारों ने पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

कांग्रेस पार्टी समाज के गरीबों के साथ है हमेशा बसाने का कार्य करती है उजाड़ने का नहीं – उमेश पटेल

इस संबंध में पत्रकारों से बात करते हुए उमेश पटेल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी समाज के गरीबों पिछड़ों के साथ है हमेशा उनकी भलाई के लिए कार्य करती है गरीबों की रोजी-रोटी वंचित करने या उन्हें उजाड़ने की बजाय हमेशा बसाने का कार्य करती है कांग्रेस पार्टी सत्ता में रहे या विपक्ष में गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देगी विगत दो दिवस पूर्व खरसिया में बेजा कब्जा के नाम पर छोटे-छोटे दुकानदारों को हटा दिया गया है जिससे उनके सामने अपने परिवार का भरण पोषण में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है जिसकी फरियाद लेकर यह सभी दुकानदार मेरे पास आए थे त्योहारी और शादी सीजन को देखते हुए इन गरीब दुकानदारों को अचानक से हटाया जाना सही नहीं है इसके लिए मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं कि इनको उचित जगह दिलवाई जाए ताकि यह अपनी दुकान ठेले गुमटी आदि लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सके वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टाउन हॉल में इन्हें दुकान लगाने की परमिशन नगर पालिका से दिलवाई जाएगी।

सभी दुकानदारों को अस्वस्थ किया है कि इन्हें नई जगह व्यवस्थापित किया जाएगा उससे पहले कुछ दिनों के लिए टाउन हॉल में वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
विक्रम भगत सीएमओ नगर पालिका खरसिया