
खरसिया। क्षेत्र के ग्राम बोतलदा रॉक गार्डन के पास ट्रेलर और बोलेरो में टक्कर हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना पर थाना खरसिया के पुलिस स्टॉफ ने मौक़े का जायजा लिया। तब ट्रेलर चालक द्वारा एक बोलेरो वाहन को ठोकर मार दिया गया था। पुलिस स्टॉफ द्वारा बोलेरो में सवार दुर्घटना में घायल लोगों को डायल 112,108 के माध्यम से तत्काल सिविल अस्पताल खरसिया भेजा गया। दो आहत बोलेरो मे फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
