
खरसिया। पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 5 अप्रैल को खरसिया थाना प्रभारी आई पी एस प्रशिक्षु आकाश श्रीमाल द्वारा क्षेत्र के कोंटवारो की एक अहम बैठक ली गई| बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीमाल ने चुनाव संबंधित कार्य में बेहतर व्यवस्था बनाए रखने, मतदान केन्द्रों मे पेयजल उपलब्ध करने, के साथ साथ कोटवारों को उचित मार्गदर्शन दिया | वहीं अपना ड्यूटी आर्दश आचार संहिता का पालन करते हुए सर्तकता और ईमानदारी से निभाने की बात कही। बता दें पुलिस बल की कमी होने की स्थिति में कोटवारों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई जाती है| खासकर ग्रामीणों क्षेत्रों में पुलिस के सहायक के रूप में कोटवारों की खास जिम्मेदारी होती है। आज के इस बैठक में प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीमाल सहित खरसिया थाना स्टाफ एवं क्षेत्र के समस्त कोटवार उपस्थित रहे|