
खरसिया। खरसिया विकास खंड अंतर्गत ग्राम हालाहुली के शासकीय हाई स्कूल में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी के नौ छात्राओ को किया गया साइकिल वितरण साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे में आए मुस्कान अब बेटियों को आने जाने में कोई दिक्कत नही होगी सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बेटियों को बना रहे हैं सक्षम जिसमें शिक्षा ग्रहण करने में कोई बाधा ना हो, दूर से आने वाली बेटियों को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत अब साइकिल मिलने से दूर होगी आने जाने की परेशानी। साइकिल वितरण कार्यकर्म में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य मनोज राठौर एवं प्रभारी भाजयुमो ज़ोंबी मंडल जयप्रकाश डनसेना, शाला समिति अध्यक्ष दिनेश राठौर, रामकिशोर राठौर, कलेश्वर राठौर,मनोहर राठौर दामोदर राठौर एवं प्राचार्य पीली बाई गबेल सहित पूरा स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।