क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती

10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, डभरा पुलिस ने की कार्रवाई

सक्ती। डभरा पुलिस अवैध शराब बिक्री व परिवहन के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

सक्ती पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता द्वारा क्षेत्र में हो रहे, अवैध जुओं, सट्टा, शराब और नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी डभरा ने थाना क्षेत्र मे मुखबिर तैनात किया गया। घटना दिनांक 20.10.2024 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की बोरी में कच्ची महुआ शराब लेकर बिक्री करने के लिए बरभाठा तरफ से पैदल नवापारा (ड) की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी राधेश्याम सिदार पिता छवरा सिदार उम्र 32 वर्ष साकिन नवापारा (ड) को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ धरदबोचा। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में प्र. आर. रमेश कुमार चन्द्रा, आर, धनेश्वर दिवाकर, मानसिंह कुर्रे, सुरज प्रताप, मिरीश साहू की भूमिका महत्वपूर्ण रही।