

मालखरौदा। जनपद पंचायत के ग्राम बिलाईगढ़ में रोजगार सहायक संजय भारद्वाज पर प्रधानमंत्री आवास में मनरेगा मजदूरी के राशि को गबन करने का आरोप हितग्राही ने लगाया हैं। रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतिम किश्त मनरेगा मजदूरी के राशि को रोजगार सहायक अपने भाई के खाते में भेज दिया। हितग्राही के द्वारा मांगने पर नहीं देने की बात कहा गया है। जिसकी शिकायत हितग्राही ने जिला कलेक्टर को लिखित किया गया हैं।
आपको बता दें रहें हैं की आवेदक गणेश राम धीरहे पिता धाधुंराम धीरहे निवासी ग्राम बिलाईगढ़ जनपद पंचायत मालखरौदा का मामला हैं जो की प्रधानमंत्री का अतिमहत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना हैं जिसका हितग्राही हूँ जो की मेंरा हितग्राही आईडी नंबर यह हैं CH1296082T तथा CH1296139हैं जो की अपना मकान पूर्ण रूप से निर्माण कर चूका हूँ जिसमें मेरे मकान निर्माण के अंतर्गत योजना अनुसार मुझे मनरेगा मजदूरी का राशि मिलना था जिसे मुझे जारी नहीं किया गया हैं पूछने पर रोजगार सहायक द्वारा कहा जाता है की राशि उसके चचेरे भाई के खाते में आ चूका हैं जो सरकारी पैसा हैं नहीं मिलेगा बोलता हैं रोजगार सहायक संजय भारद्वाज हमारी मनरेगा की मजदूरी राशि को मनमाने ढंग से गबन कर दिया गया हैं श्री मान कलेक्टर महोदय जी हमें हमारे हक की मजदूरी दिलवाने की दया करेंगे यह गुहार हितग्राही ने कलेक्टर से किया हैं।