BREAKING NEWS: 20 हजार रिश्वत लेते पटवारी को ACB ने रंगेहाथ पकड़ा, किसान से रिकॉर्ड दुरुस्त के बदले की थी मांग

जांजगीर चांपा। इस वक़्त की बड़ी खबर सक्ती जिले के हसौद क्षेत्र अंतर्गत कैथा गांव से है, जहां भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। पटवारी पवन सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने एक किसान से भूमि रिकॉर्ड दुरुस्ती के नाम पर रिश्वत की मांग की थी।
सूत्रों के अनुसार, किसान ने जब इस रिश्वत की शिकायत ACB से की, तब एक सुनियोजित योजना के तहत टीम ने जाल बिछाया और पवन सिंह को कैश लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी को मौके पर ही हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ जारी है।
ACB की इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है, और ग्रामीणों में भी इसे लेकर चर्चा तेज है। किसान वर्ग ने ACB की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई होगी।
फिलहाल ACB की टीम पूरे मामले की विधिवत जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।