
कोरबा जिले के भैसमा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक अनियंत्रित इको कार चालक ने पहले बाइक सवार एक परिवार को ठोकर मारी और फिर सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से जा टकराई। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उरगा थाना अंर्तगत भैसमा मोड़ चिकनी पाली में हुई जबरदस्त सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही उरगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार काफी तेज रफ्तार में थी और चालक संभवतः वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घायलों को दूसरे वाहन के जरिए मेडिकल कॉलेज कोरबा भेज दिया गया। घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
घायल अस्पताल में इलाज करा रहे दो लोगो की मौत हो गई वही चार लोग घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि एको कार पर तीन लोग सवार थे जो भैसमा की तरफ से आ रहे थे जिसमे करतला क्षेत्र के साजापानी निवासी दुर्गा प्रसाद,संतोष महंत और निरजन यादव सवार थे वही बाईक पर केरवाद्वारी निवासी रंजीत कुमार,सरोज कुमार और घसनिन बाई सवार थी तीनो बाइक में सवार होकर कोरबा तरफ से भैसमा की तरफ जा रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ।
घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया बताया जा रहा है कि इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय निरजन यादव और एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही सभी घायलों का इलाज अभी भी जारी है जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।