
कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रामपुर आईटीआई चौक के पास एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट हुई। यह मामूली विवाद से शुरू हुआ, लेकिन जल्द ही बढ़ गया। पुलिसकर्मी को चोटें आईं।
पुलिसकर्मी संजय लहरे (36) बाइक पर अपने काम के लिए जा रहे थे। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिसकर्मी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है।