मोर सपना के छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हो युवा: नागेंद्र गुप्ता
चांपा। मेरे सपनों का छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री युवा संवाद कार्यक्रम 1 अगस्त सुबह 11:00 बजे बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित होगा। संभाग स्तरीय मुख्यमंत्री युवा संवाद कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय चांपा के छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करने के लिए शासकीय महाविद्यालय चांपा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता ने छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छात्र-छात्राओं से सीधे बातचीत करेंगे। इस अवसर का आपको लाभ उठाते हुए कार्यक्रम में भाग लेना है और उनसे संवाद कायम करना है, जिसमें आप अपने क्षेत्र के विकास के लिए क्या होना चाहिए और क्या आवश्यकता है। इस बात को रखने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो बीडी दीवान ने ने कहा कि छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के लिए स्पेशल पास जारी होगा और साथ में अपने महाविद्यालय का परिचय पत्र साथ में जरूर रखना है। सुबह 7:00 बजे महाविद्यालय परिसर से सभी छात्र छात्राएं रवाना होंगे। उनके लिए समुचित व्यवस्था कर दी गई है। पूर्व छात्र और जनभागीदारी के सदस्य अमरजीत सिंह सलूजा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी एके बंजारे ने भी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कहा मुख्यमंत्री संवाद कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर छात्र छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया है उन्हीं पंजीकृत छात्र छात्राओं को पास जारी किया जाएगा।