मन लगाकर पढ़ाई कर अपने और परिवार के सपनो को साकार करेंः कुरदा हायर सेकंडरी स्कूल में छात्राओं को मिली साइकिल
जांजगीर चापा। सरस्वती साइकिल योजना अन्तर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुरदा में बालिकाओं को छत्तीसगढ़ शासन की योजनान्तर्गत जनभागीदारी एवं शाला विकास समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने निःशुल्क साइकिल वितरण किया। साइकिल की चाबी मिलते ही बालिकाओं के चेहरे खिल गए।
साइकिल वितरण करते हुए जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि सरस्वती साइकिल योजना छतीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। ये योजना समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देती है। पहले कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी है। बालिकाएं शासन की योजनाओं से अब शिक्षा के प्रति जागरूक होकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने सभी बालिकाओं को मन लगाकर पढ़ाई कर अपने साथ ही परिवार के सपनो को साकार करने के लिए प्रेरित किया एवं स्कूली बच्चों को पुस्तक का भी वितरण किया। प्राचार्य एके गुप्ता ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रां की ऐसी छात्राएं जो पढ़ लिखकर कुछ कर गुजरना तो चाहती थी, लेकिन परिवार की माली हालत और घर से विद्यालय की अधिक दूरी उनकी राह में बाधा बनी रहती थी। इस योजना से अब बाधाएं दूर हो गई है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंच कमल देवांगन, ग्राम पंचायत के सचिव सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।