छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल बलौदा के युवाओं ने घायल युवक की रक्तदान कर बचाई जान…

बलौदा। विश्व हिंदू परिषद बलौदा के द्वारा जरूरतमंद लोगों का पहले भी सहयोग करते आ रहें हैं। वहीं क्षेत्र में गौ सेवा में भी अहम भूमिका निभा रहें हैं।‌ ऐसे ही एक सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल प्रेम निषाद पिता अमृत लाल को रक्त की तत्काल आवश्यकता थी। तब युवाओं के द्वारा मौके पर रक्तदान कर घायल व्यक्ति का जान बचाया गया। वहीं युवाओं द्वारा अब तक पवन यादव 18 बार, पंकज कश्यप 1 बार, संकेत कंसकार 11 बार, लव कुमार कैवर्त 3 बार, प्रदीप कैवर्त 1 बार, स्वपनिल मराठा 3 बार ,राजू कैवर्त 2 बार , रोमेंश कटकवार 4 बार , मनोज देवांगन 22 बार , कैलाश पटेल 1 बार , राज कवर 4 बार , नरेश श्रीवास 2 बार ,विकास कुम्भकार 1 बार आकाश माथुर 1बार , श्रीकांत देवांगन 1बार रक्तदान किया जा चुका है।