क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा के परमेश्वरी भवन व इंडोर हॉल में चोरी करने वाले आरोपी को पकड़कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले

जांजगीर-चांपा। नगरपालिका चांपा ने शहर के हनुमानधारा में करोड़ों रुपए की लागत से परमेश्वरी भवन, इंडोर हॉल का निर्माण कराया है, जहां लगे पंखे व खिड़की में लगे एल्युमीनियम पर कोई हाथ साफ कर रहा था। मोहल्ले के लोगों ने उस शख्स को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसकी खातिरदारी करने के बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया।

पुलिस के अनुसार हनुमानधारा चांपा में बने परमेश्वरी भवन, इंडोर स्टेडियम में आए दिन चोरी की वारदात हो रही थी। कोई यहां परमेश्वरी भवन व इंडोर हॉल की खिड़की में लगे एल्युमीनियम सामग्री और पंखे पर हाथ साफ कर रहा था। गुरूवार को मोहल्ले के लोगों ने जगदल्ला निवासी नवीन राजपूत को रंगेहाथ पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11 नग एल्युमीनियम एंगल जब्त करते हुए उसके खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।