क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

बड़ी तादाद में नशीली सिरप पर कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप, अरसद खान के पकड़े जाने के बाद हो सकता है चौकाने वाला खुलासा

चौथा स्तंभ लगातार

जांजगीर चांपा। जिले के चांपा थाना क्षेत्र में इन दिनों नशे के सौदागरों पर लगाम लगाने के लिए चांपा पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है। क्योंकि बीते रोज थाना क्षेत्र के बालपुर गांव से बड़ी मात्रा में नशीली सिरप रखने वाले एक युवक का पर्दाफाश करते हुए का खुलासा किया है, जिससे क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वही पुलिस की लगातार दबिश भी दी जा रही है। ताकि अवैध नशे के कारोबारियों पर नकेल कस सके।

बता दें कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नशीली टेबलेट व सिरप का कारोबार फलफूल रहा है। आलम यह है कि अब तो किराना दुकान के साथ ही घर से भी नशीली सिरप व टेबलेट की बिक्री की जा रही है। नशे के इस कारोबार में आमदनी बेतहाशा है, जिसके चलते लोग रातोंरात अमीर बनने के लिए लोगों को नशे के रूप में धीमा जहर परोसा जा रहा है। बालपुर गांव से जिस तरह नशीली सिरप का जखीरा बरामद हुआ है, उससे तय है कि इनका नेटवर्क बड़ा है और पूरे अंचल में नशीली सिरप की सप्लाई हो रही है। चांपा पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है। इस कारोबार से जुड़े लोग गायब बताए जा रहे हैं। पुलिस को अभी मामले के एक अन्य आरोपी अरसद खान की तलाश है, जिसके पकड़े जाने के बाद और खुलासे की उम्मीद है। बहरहाल पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की चर्चा भी प्रदेश भर में होने लगी है।

बड़ी तादाद में नशीली सिरप पर कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप, अरसद खान के पकड़े जाने के बाद हो सकता है चौकाने वाला खुलासा चौथा स्तंभ || Console Corptech
बड़ी मात्रा में जब्त नशीली सिरप।

नशीली सिरप के खिलाफ पहले भी हुई है कार्रवाई

क्षेत्र में पहले भी कई बार नशीली सिरप बेचने के मामले में लोगों पर कार्यवाही हो चुकी है। इसके बाद भी नशीली सिरप बेचने के मामले में कमी नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि सिवनी के एक बड़े कांग्रेसी नेता का रिश्तेदार ही क्षेत्र का सबसे बड़ा डीलर था। उसके ही द्वारा बाहरी गिरोह के संपर्क में आकर वह बड़ी मात्रा में सामान खफा रहा था। इसके लिए बकायदा इन लोगों ने एक टीम भी बना रखी थी, जिसमें दर्जनों युवा भी शामिल है। इसमें थोक व चिल्लर दामों में प्रतिबंधित सिरप को ग्राहक तलाश कर अपना माल देते थे, जिससे वे मोटी रकम कमाकर अपना जेब भरने का कार्य कर रहे थे। इस मामले में जिस तरह की चर्चा है, उसे देखते हुए मामले में बारीकी से जांच होने की सख्त जरूरत है।