क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

पुलिस व आबकारी के लाख कोशिशों के बावजूद नहीं थम रही महुआ शराब की बिक्री, पढ़िए किस तरह बेच रहा था अवैध शराब

जांजगीर-चांपा। आबकारी व पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद महुआ शराब की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। पुलिस व आबकारी कार्रवाई करते थक जा रहे हैं, फिर भी गांवों से महुआ शराब बरामद होते जा रही है। अभी बलौदा पुलिस ने फिर ठड़गाबहरा से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 42 लीटर महुआ शराब जब्त किया है।

बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम ठड़गाबहरा में देवीदयाल कुर्रे के पास बड़ी मात्रा में महुआ शराब है, जिसे अवैध तरक से बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देवीदयाल कुर्रे ठेला में दबिश दी, जहां तीन पीले रंग के जैरीकेन में 15-15 लीटर के जेरीकेन से 42 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए आरोपी देवीदयाल कुर्रे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।