द्वारिकाधीश, चार ज्योर्तिलिंग एवं अमरनाथ यात्रा दर्शन उपरांत हुआ भैरवनाथ विदाई व कन्याभोज सम्मान समारोह

चांपा। चांपा सेवा संस्थान एवं हसदेव यात्रा द्वारा विगत कई वर्षों से क्षेत्र के श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख तीर्थस्थानों का भ्रमण कराकर भक्त और भगवान को मिलाने का बीड़ा उठाया हुआ है। इसके लिए विगत माह मई में चारधाम यात्रा, माह जून में द्वारिकाधीश, चार ज्योतिर्लिंग एवं जुलाई माह में अमरनाथ के बाबा बर्फानी जी की धार्मिक यात्रा स्पेशल ट्रेन, फ्लाइट व हेलीकॉप्टर से कराई गई।
समिति ने भैरवनाथ विदाई पूजन, कन्याभोज सम्मान समारोह एवं भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन भगवान परशुराम भवन में शाम 6ः30 बजे किया गया। पं पद्मेश शर्मा के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भैरवनाथ विदाई पूजन एवं 21 कन्याओं का पूजन संपन्न किया गया। मुख्य यजमान के रूप में द्वारिकाधीश, चार ज्योतिर्लिंग और अमरनाथ सहयात्री के प्रतिनिधित्व के रूप में श्रीमती संगीता सुरेश पांडेय के हाथों पूजन संपन्न कराया गया। मुख्य अभ्यागत के रूप में मंच में आसीन नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत, पूर्व नगर पालिका अधिकारी पं महावीर शर्मा, बीआरसी हिरेंद्र वेहार एवं ओपी शर्मा के हाथों यात्रा में शामिल श्रद्धालुओ को ट्रेन यात्रा के दौरान उनके दिये गए सेवाभाव समपर्ण के कारण उन्हें श्रीफल भोलेनाथ की दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने समिति के सेवाभाव का वृत्तांत सुनाकर उपस्थित जनमानस को भावविभोर कर दिया।
सम्मानित होने सेवादार श्रीमती भारती चंद्रा, श्रीमती सरिता चंद्रा, विनोद सोनी, पप्पू सोनी, संतोष सोनी, डॉ कुश सोनी, संतोष प्रजापति, ममता पोपटोनि, कविता असरानी, हरिषणम दुबे, अनिरुद्ध दुबे, खुशबू शर्मा, मधुसूदन-संजय धर दीवान, सुरेंद्र राठौर साक्षी राठौर, महेश वीरानी, मोहन चेतानी, श्रीमती वंदना-जितेंद्र पांडेय, अनिल यादव राजा यादव, नरेश थवाईत, श्रियंसी वेहार, सरिरी शुक्ला, डॉ प्रदीप शुक्ला, पवन शर्मा श्रीमती ममता-रमेश तिवारी, बांकीमोंगरा से चेतन निर्मलकर, सुरेश कुमार, आरती पूजन पं पद्मेश शर्मा, चिकित्सा डॉ प्रमोद यादव, जागरण भोलेश्वरनाथ सोनी, भोजन निर्माण वितरण व्यवस्था में भोलू यादव, शाहिल प्यारेलाल राठौर सहित अन्य को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम शर्मा ने और आभार प्रदर्शन राम ख़ूबवानी द्वारा किया गया। इस मौके पर मनोज वीरानी, भृगुनंदन शर्मा, पप्पन चेतानी, अनिल वीरानी, पवन यादव, प्रदीप थवाईत, दिलीप मीरचांदनी, पिन्टू अग्रवाल, प्रदीप राठौर, भुवनेश्वर राठौर, शिवकांत शर्मा, पप्पू थवाईत, चंद्रशेखर पांडेय आदि सहित महिलाओं व नगर के गणमान्य नागरिकों का सहयोग प्राप्त हुआ।
समिति की अगली यात्रा की घोषणा जल्द
समिति के विभिन्न यात्राओं में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा समिति के सेवाभाव व्यवस्था से प्रभावित होकर देश के प्रमुख तीर्थस्थलों का भ्रमण नित नए स्थानों में यात्रा कराये जाने की मांग लगातार की जाती रही है। उन्हीं के आशानुरूप समिति ने उनके उम्मीदों पर खरा उतरते हुए देश के प्रमुख तीर्थस्थानों का भ्रमण कराये जाने का निर्णय लिया है। समिति जल्द ही चुनाव तिथि एवं आचार संहिता लागू होने के घोषणा उपरांत अपनी नई यात्रा का रूपरेखा बनाकर कर प्रचारित एवं प्रसारित करेगी।