क्रिकेट सट्टे तक पहुंचने में नाकाम पुलिस छोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर बटोर रही वाहवाही, नैला व अकलतरा में सट्टे खिलाफ कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। जिले में बड़े पैमाने पर चलने वाले क्रिकेट सट्टे तक पहुंच पाने में नाकाम पुलिस छोटे सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर वाहवाही बटोर रही है। अभी अकलतरा व नैला पुलिस ने सट्टा पट्टी के खिलाफ एक-एक कार्रवाई की है, जिनमें कुल पांच सटोरिए धरे गए हैं।
बता दें कि जिला क्रिकेट सट्टा का गढ़ बनते जा रहा है। रातोंरात करोड़पति बनने का सपना संजोए लोग कर्ज लेकर क्रिकेट सट्टे में किस्मत आजमा रहे हैं और हारने के बाद घर बार बेचने के बाद भी कर्ज तले दबे हैं। ऐसे कई कर्जदार सामने हैं, जिनकी माली हालत बेहद खराब है, फिर भी सट्टे की लत ने उन्हें धरातल पर पटक दिया है। पुलिस क्रिकेट सट्टे पर नकेल कसने नाकाम है। क्योंकि क्रिकेट सट्टे का पूरा कारोबार इंटरनेट के माध्यम से चलता है और यहां का साइबर सेल खुद को उनके सामने कमजोर आंक रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस छोटे मोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर वाहवाही लूट रही है। अभी अकलतरा और नैला पुलिस ने सट्टा पट्टी के खिलाफ कार्रवाई की है। अकलतरा पुलिस ने बम्हनीन गांव के महेन्द्र व सनत कुमार और देवरी गांव के मोतीलाल को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा है। इनके कब्जे से सट्टा पट्टी और 4 हजार 230 रुपए नगद जब्त किया है। इसी तरह नैला पुलिस ने नैला के वार्ड नंबर में रहने वाले सद्दाम और खोखसा के छोटेलाल को सट्टा पट्टा के साथ पकड़ा है। इनके कब्जे से सट्टा पट्टी के साथ 10 हजार 750 रुपए जब्त किया है। दोनों मामले में जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई।
