क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर लूट ली अस्मत, शिवरीनारायण पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसे भगा ले गया, फिर उसकी आबरू तार-तार कर दी। मामले की रिपोर्ट पर बलौदा बाजार जिले के आरोपी को गिरफ्तार कर शिवरीनारायण पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस के अनुसार बीते 6 सितंबर को शिवरीनारायण पुलिस को एक रिपोर्ट मिली, जिसमें उसकी नाबालिक बालिका को बलौदा बाजार के युवक अमित डहरिया ने शादी का झांसा देकर अपहरण कर ले गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छानबीन शुरू की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अमित डहरिया को धरदबोचा। उसके कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर परिजनों के हवाले किया गया। इधर, महिला पुलिस अधिकारी से पीड़िता का बयान लिया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376 और 04, 06 पाक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।