Uncategorized

खरसिया में 1 सितंबर को लीवर फाइब्रोस्कैन जांच एवं महिला रोग स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क शिविर का आयोजन

खरसिया। महिला जागरण मंडल द्वारा आगामी 1 सितंबर रविवार को अग्रसेन भवन खरसिया में सर्व समाज के लिए फ्रांस की उच्चतम क्वालिटी की मशीन द्वारा लीवर का निःशुल्क परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें लीवर की जांच मात्र 3 मिनट में होगी और समग्र रूप से सम्मानजनक व्यवस्था के अंतर्गत रिपोर्ट दी जावेगी। लीवर की समस्या का आरंभ में पता नहीं चलता और ना ही इसके कोई लक्षण दिखाई देते हैं। अतः हम निश्चिंत रहते हैं और जांच नहीं कराते परंतु किसी भी कारण से लिवर में कोई भी कमजोरी हो तो वह बाद में अत्यंत विकराल रूप ले लेती है और भारी खर्च और परेशानी के बावजूद जानलेवा भी बन जाती है।

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन दिव्यांग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल (राजू) ने जानकारी में बताया कि लीवर फाइब्रोस्कैन जांच शिविर का आयोजन खरसिया में किया जा रहा है। जिसमें श्री राम केयर हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर प्रतीक छाबड़ा के मार्गदर्शन में लीवर रोग परीक्षण किया जाएगा। महिला जागरण मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कौशल्या अशोक पत्रकार ने बताया की उपरोक्त शिविर में ही स्त्री रोग एवं निःसंतान से जुड़ी समस्याओं पर डॉक्टर श्रुति सिंघल निःशुल्क परामर्श एवं सेवाएं देवेंगी। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि इस शिविर में अग्रिम पंजीयन कराकर निःशुल्क श्रेष्ठ जांच एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों के निःशुल्क परामर्श का लाभ लें।

Leave a Reply