भारत-पाक मसला: वरिष्ठ कांग्रेस नेता इब्राहिम मेमन ने की पहलगाम हमले के खिलाफ उठाए गए कदम की सराहना, मुस्लिम रेजिमेंट की वकालत

जांजगीर-चांपा। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद इब्राहिम मेमन ने l पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ उठाए गए सख्त कदमों की सराहना की है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ देश को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया और एक महत्वपूर्ण सुझाव भी सामने रखा।
इब्राहिम मेमन ने कहा कि भारत के युवा मुस्लिमों में देशभक्ति की भावना प्रबल है और वे भी आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाना चाहते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि देश के युवा मुस्लिमों की एक विशेष ‘मुस्लिम रेजिमेंट’ बनाई जाए, जिसकी तैनाती जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर की जाए। उनका मानना है कि इससे न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक प्रत्यक्ष और असरदार जवाब भी खड़ा किया जा सकेगा।
मेमन ने कहा, “आज भारत को आतंकवाद के खिलाफ न सिर्फ सैन्य, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी मोर्चा खोलना होगा। मुस्लिम रेजिमेंट के गठन से यह संदेश जाएगा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता और देश का हर तबका इसकी खिलाफत करता है।”
उन्होंने मुस्लिम युवाओं से भी अपील की कि वे सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लें। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब देश एक बार फिर पाकिस्तान समर्थित आतंकी गतिविधियों से आहत है।
मेमन के इस बयान को राष्ट्रवाद और सांप्रदायिक सौहार्द्र को जोड़ने वाला कदम माना जा रहा है, जो देश की एकता और अखंडता को और मजबूती दे सकता है।