
सक्ती। जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पचायत बंदोरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सुशासन तिहार 2025 समाधान शिविर का आयोजन किया गया। बन्दोरा क्लस्टर में मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम करिगाव, बन्दोरा, बुन्देली, ढिमानी, कर्रापाली, चरौदी, लिमगांव, चरौदा, सकर्रा, आमनदुला, पोता, मोहतरा, मुक्ता, बडेपाडरमुडा कलस्टर से 3219 आवेदन प्राप्त हुआ था, जिसमे 3219 आवेदनो का निराकरण किया गया।
शिविर में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा प्राप्त आवेदनो का त्वरित निराकरण किया गया। विभिन्न विभाग द्वारा शासन के संचालित योजनाओ को आमजन के समक्ष शिविर के माध्यम से जानकारी दी गई व हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया। समाधान शिविर मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्राशन, गोद भराई का कार्य किया गया, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड का वितरण, उद्यान विभाग द्वारा पौधो का वितरण किया गया, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया, आयुर्वेद विभाग द्वारा शिविर में उपस्थित लोगो का जांच उपरांत दवाई वितरण किया गया।

इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी दी गई। बंदोरा में आयोजित शिविर में लोकसभा क्षेत्र जांजगीर–चांपा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र लकड़ा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन, पुलिस अधिक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी रूपेन्द्र पटेल, टिकेश्वर गबेल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्व. सहायता समूहो के सक्रिय महिला सदस्य, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहें।
